श्री बैजनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा हिंदी में । Vaidyanath Jyotirlinga History and Story in Hindi । जानें श्री बाबा बैजनाथ धाम मंदिर के पीछे की पौराणिक कथा

 


यह ज्योतिर्लिंग बिहार प्रांत के वैद्यनाथ नाथ धाम में स्थित है । इस जगह को देवघर जी बोलते हैं।




 इसकी महिमा का वर्णन इस प्रकार है।




 भगवान विष्णु ने देवगढ़ को यहां अमृत विजय प्राप्त कर दिया था। अतः इस तीर्थ स्थान को 'वैजयंती' नाम भी प्राप्त हुआ है।


        देव दानवों द्वारा किए गए अमृत मंथन में  चोदहा (14) रत्न निकले थे । उनमें धनवंतरी और अमृत रत्न भी थे ।अमृत को प्राप्त करने के लिए जब  दानव दौड़ तब श्री विष्णु ने अमृत के  धन्वंतरी को भी शंकर भगवान की लिंग मूर्ति में छिपा दिया था । दानवो  ने जैसे ही लिंग मूर्ति को छूना चाह वैसे ही लिंग मूर्ति में ज्वाला निकली । दानव भाग गये थे । परुन्तु जब शिव भक्तो ने जब लिंग मूर्ति को छुआ तब उसमे से अमृत धाराएं निकली । आज भी इस ज्योतिर्लिंग को स्पर्श करके दर्शन करने की प्रथा है । जाति भेद, लिंक भेद, आदि किसी भी प्रकार का भेदभाव यहां नहीं होता है ।

read more

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ